नार्मदीय भवन टिमरनी

नार्मदीय भवन टिमरनी
 सन् 1921 मे टिमरनी समाज के प्रबुध्द जनो ने सामाजिक पारिवारिक, र्धामिक आयोजनो के लिये आपनी  धर्मशाला की आवश्यक्ता महसूसकी गयी ।समाज के कर्मठ इसके लिये प्रयास मे जुट गये । और पहली सफलता मिली , उदराकच्छ के शाडिल्य परिवार द्वारा भूमी टिमरनी समाज को दान मे प्राप्त हुई ।सन् 1934 से दान मे मिली भूमी पर धर्मशाला के निर्माण हेतु श्री लक्षमीनारायण पटेल श्री चुन्नीलाल दीवान बर्सले, श्री देवकरण शास्त्री राजवैध, डाँ बालाराम गार्गव,श्री कन्हैयालाल, श्री शिवप्रसाद बिल्लौरे श्री गंगाविसन जोशी जैसी महान विभूतियोने आगे आकर तन मन धन और समय देकर लगे रहे । लगभग सन् 1937 , 38 मे भवन का निर्माण हुआ ।
   शर्मशाला मे उस समय के नवयुवक अखाडा चलाते थे ,स्व.श्री राधेगोविन्द चौरे बताते थे ,समाज के सभी नवयुवक उसमे आते थे । श्री गणेशजी का पाँच दिन बडी धूम धाम से मनया जाता था ।सन्1955 मे नार्मदीय धर्मशाला का रजिस्टेशन कराया ,श्री रामलाल चुन्नीलाल बर्सले सराफ प्रथम ट्स्टी थे । श्रृवणी उपाकर्म सन्1958 से श्री विष्णुसहस्त्रनाम जैसे कार्यक्रमो से समाज के युवाऔ को संस्कारित करने मे लगे रहे । पाच समाज के लोगो की सर्वराकार समीति द्वारा धर्मशाला एवं सामाजिक गतिविधीयो का सफलता पूर्वक संचालन किया जाता रहा ।
    सन् 1984 मे नजरपुरा के श्री काशीनाथजी गीते सहकारीता विभाग से सेवानिवृत होकर टिमरनी आये ,और समाज सेवा मे लग गये। उन्होने टिमरनी तहसील के सभी सामाजिक को ईकठ्ठा कर  व्यापक सम्मैलन कर किया ,समाज मे नयी ऊर्जा का संचार कर टिमरनी तहसील क्षैत्रीय नार्मदीय ब्राह्मण संस्था का निर्माण किया । अध्यक्ष श्री प्रेमनारायणजी राजवैध मास्टर उपाध्यक्ष श्री काशीनाथजी गीते, कोषाध्यक्ष श्री पाँण्डुरंजी सराफ , निर्माण समीति प्रमुख्य श्री बालकृष्णजी बिल्लौरे थानेदार एवं टीम की नियत, नीती ,लगन , मेहनत ने टिमरनी समाज की दिशा और भवन की दशा मे वो परिवर्तन लाये उन्हे समाज हमेशा याद रखेगी ।
   सामाजिक समरस्ता होली मिलपर समाज अपनो के सुख दुःख मे प्रत्येक घर जाती है । संस्था ने सामूहिक विवाह के कयी सफल आयोजन सम्पन्न कराये ।सन् 2001 श्री रामकृष्णजी बलबटे की अध्यक्षता मे भवन की संम्पत्ती का विस्तार हुआ ,सन् 2004 मे अमलाथे परिवार से एक प्लाट दान मे मिला और दो हिस्सेदारो से  प्लाट खरीदकर इस 4000 ईस्क्यर फीट मे सर्व सुविधायुक्त भव्य भवन का नार्माण प्रारम्भ है ।सन् 2012 से श्री सतीशजी सिटोके की अध्यक्षता मे कार्य चल रहा है ।

नार्मदीय धर्मशाला उज्जैन

नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला, उज्जैन

37, ए, “नर्मदा मंगलम भवन” महानंदा नगर,  उज्जैन

(पोलिटेक्निक कालेज, देवास रोड़ ....Read More

नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला, खरगोन

नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला, खरगोन ।

ब्राह्मण पूरी खरगोन की यह धर्मशाला बहुत पुरानी है अभी ....Read More

रेवार्चन मांगलिक परिसर , खरगोन

माँ रेवा न्यास द्वारा निर्मित रेवार्चन मांगलिक परिसर , खरगोन नार्मदीय समाज का एक अत्यंत ....Read More

नार्मदीय समाज धर्मशाला मंडलेश्वर

नार्मदीय समाज धर्मशाला मंडलेश्वर
राजेंद्र बाबू मार्ग 
मंडलेश्वर 

सम्पर्क अशोक वैद्य
मोब 9424585155 

....Read More

नार्मदीय धर्मशाला तिलक नगर खंडवा

नार्मदीय धर्मशाला तिलक नगर खंडवा 

पता : २२ तिलक नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास 
खंडवा 

Address - ....Read More

नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला, खंडवा

नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला, खंडवा 
एक व्यवस्थित धर्मशाला है यह समाज के गौरव का स्थान ....Read More

नार्मदीय समाज धर्मशाला सनावद

नार्मदीय समाज धर्मशाला सनावद 

....Read More

नार्मदीय धर्मशाला ओम्कारेश्वर

पवित्र तीर्थ ओम्कारेश्वर में स्थित धर्मशाला नारमदेव धर्मशाला के नाम से ख्याति प्राप्त है , ....Read More

नर्मदा भवन इंदौर

नर्मदा भवन 
शक्ति नगर ,कनाड़िया रोड़ 
इंदौर 

Narmada Bhawan  
Shakti Nagar, Telephone Nagar Square 
Kanadia Road, ....Read More

मांगलिक भवन द्वारका पूरी इंदौर

पता : 751, द्वारका पूरी इंदौर 
इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में बना समाज का आधुनिक ....Read More