महासभा की हरदा बैठक सम्पन्न ।

महासभा के अध्यक्ष सुभाष महोदय ने आज आयोजित बैठक में पारित प्रस्तावों को शीघ्र लागू किए जाने के साथ साथ प्रस्तावित भवन एवं अक्षय राशि के संग्रहण पर तेजी लाने हेतु आह्वान किया। महासभा में पूर्व अध्यक्ष राजेश डोंगरे, महामंत्री महेंद्र शुक्ला, गणेश पाराशर, महिला महासभा अध्यक्ष सुनीता शकरगाए, युवा महासभा अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे समेत नागपुर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, देवास, इटारसी, हरदा, खंडवा, खरगोन, बमनोला, खिरकिया, सिराली आदि इकाइयों के पदाधिकारियों ने भी विचार रखे।
नार्मदीय धर्मशाला में आयोजित अ.भा. ना. ब्रा. महासभा की बैठक में देशभर की क्षेत्रीय इकाइयों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सामाजिक युवक-युवतियों के विवाह, रोजगार, सामाजिक विसंगतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
महासभा के उपाध्यक्ष अशोक नेगी ने वैवाहिक सबंधो एवं सगाई टूटने जैसे ज्वलंत मुद्दे पर विचार रखते हुए महासभा से इस विषय पर ठोस कदम उठाए जाने का आह्वान किया  । 
पूर्व जिला न्यायाधीश डॉ. अनिल पारे ने रविवार को हरदा में आयोजित महासभा की बैठक में कहा कि वर्तमान समय मे देश मे चल रहे माहौल को देखते हुए समय आ गया है कि नार्मदीय समाज की क्षेत्रीय इकाइयों को सामाजिक युवाओं के लिए रोजगार उन्मुख योजनाएं बनाकर युवाओं को भटकने से बचाए | 

आरक्षण का मुद्दा 
अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने देश मे आरक्षण व्यवस्था में सुधार हेतु सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखे जाने की आवश्यकता व्यक्त की, महासभा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारे ने बताया कि इस हेतु सरकार को विभिन्न इकाइयों के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित किया जाएगा।

हरदा सम्मेलन : श्री महेंद्र शुक्ला की कलम से

अ भा नार्मदीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय बैठक आज दि 8 अप्रेल को समाज की एतिहासिक कर्मस्थली, सामाजिक एकता के पुरातन सूत्रो की सृजनस्थली व अनेक सामाजिक पुरोधाओ को अपनी ममतामयी गोद में पल्लवित करने वाली पावन नगरी  हरदा में सम्पन्न हुई।

बैठक में समाज की लगभग 26 इकाइयों के प्रतिनिधियों ....Read More