नार्मदीय ब्राह्मण समाज मे विगत दिनों नार्मदीय सेवा न्यास महेश्वर की स्थापना की गयी है। इसका मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज के जरुरतमंद सदस्यो को चिकित्सा के क्षेत्र मे आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाना है । यह न्यास पूर्णत: आर्थिक मामलो से संबंधित रहेगा । इसकी बहुत ही सरल प्रक्रिया है नार्मदीय सेवा न्यास के ट्रस्टी एवं समाज के दानदाताओ से नार्मदीय सेवा न्यास के खाते मे आर्थिक सहयोग प्राप्त करना और समाज के सदस्य जिन्हें परिवार के किसी सदस्य की चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता हो, उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करना । साथ ही नार्मदीय सेवा न्यास के मुख्य अन्य उद्देश्य है जैसे फंड की व्यवस्था करके समाज की इकाइयो मे मेडिकल उपकरण ट्रस्ट की ओर से प्रेषित करना जैसे व्हील चेयर, एयर बैड, वाकर एवं अन्य ऐसे उपकरण जिनकी जरुरत समाजजन को क्षणिक रह्ती है परंतु उन्हे खरीदना पडता है इनकी व्यवस्था करना अभी वर्तमान मे आक्सीजन सिलेंडर का महत्व भी बहुत है । नार्मदीय सेवा न्यास प्रयासरत है कि ऐसे उपकरण इकाई/ समाजजन को नि शुल्क उपलब्ध करवाये जा सके ।
नार्मदीय सेवा न्यास की कार्य प्रणाली :
नार्मदीय सेवा न्यास ट्रस्टीयो द्वारा बनाई गयी एक आर्थिक संस्था है तथा इसका रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है. इसके सारे महत्वपूर्ण निर्णय समस्त ट्रस्टी मिलकर ही करेंगे उन्ही के द्वारा निर्देशित नियमों से न्यास का संचालन किया जावेगा । ट्रस्टी बनने हेतु 11000 रुपए की राशि न्यास को देकर आप ट्रस्टी बन सकते है अभी वर्तमान मे नार्मदीय सेवा न्यास के 200 से अधिक ट्रस्टी बन चुके है। यह न्यास पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ कार्यरत रहेगा इसका समस्त लेन देन न्यास के बैंक खाते से ही संचालित होगा किसी भी प्रकार का कोई लेन देन नकद मे नही किया जावेगा । नार्मदीय सेवा न्यास प्रयासरत है कि समाज के वरिष्ठ चिकित्सको के साथ मिलकर एक ऐसी वेब साइट बनाई जावे जिसमे मैट्रो सिटी के समस्त हॉस्पिटलो की जानकारी हो कि कौन सा इलाज कहा करवाना उचित है ओर इस हेतु क्या क्या सुविधाये/कितना खर्च/रुकने की व्यव्सथाए समाजजनो को आसानी से उपलब्ध हो सके । नार्मदीय सेवा न्यास प्रयासरत है की 80 G के माध्यम से समाज के दान दाताओ को आयकर मे भी छूट प्राप्त हो सके इस हेतु निरंतर प्रयास जारी है। नार्मदीय सेवा न्यास की भविष्य की योजनाये समाज हेतु पारमार्थिक हॉस्पिटल बनाने की भी है यह भविष्य ओर समाजजनो के आर्थिक सहयोग/मार्गदर्शन/आशीर्वाद पर निर्भर करता है
नार्मदीय ब्राह्मण समाज के वह सदस्य जिन्हे चिकित्सा के क्षेत्र मे आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है वह अपनी इकाई के इकाई अध्यक्ष/वरिष्ठ सम्मानीय सदस्यो के साथ मिलकर नार्मदीय सेवा न्यास को पत्र के माध्यम से आर्थिक सहयोग हेतु आवेदन कर सकते है, न्यास के द्वारा पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सही इलाज ओर आर्थिक सहयोग मुहैया करवाने की पहल की जावेगी ।
फंड का लक्ष्य -;
नार्मदीय सेवा न्यास पुरी तरह से आर्थिक मामलो पर आधारित है इस हेतु समाजजनो की मदद करने हेतु एक बडे फंड का निर्माण करना ही हमारा लक्ष्य है जिससे कि किसी आकस्मिक/आपातकालीन स्थिति में समाज के पास एक बडी राशि समाजजन की मदद हेतु उपलब्ध रहे ।
चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता के लिए आवेदन प्राप्त होने पर चिकित्सा पर होने वाले अनुमानित व्यय, परिवार की आर्थिक स्थिति तथा उपलब्ध फण्ड आदि को ध्यान रखते हुए यथोचित सहायता प्रदान की जाएगी. इसके लिए मानक शीघ्र ही बनाये जायेंगे. इसके लिए विशेषज्ञों और माननीय ट्रस्टियों की टीम से सुझाव लिए जाएंगे. नार्मदीय सेवा न्यास के पुण्य कार्य हेतु आप ट्रस्टी बनकर या अन्य अपने यहाँ शुभ अवसर ( जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ आदि) अथवा अपने स्वर्गवासी परिजनों की पुण्यतिथि आदि) पर नार्मदीय सेवा न्यास के खाते मे राशि प्रेषित करके पुण्य ओर नेक कार्य मे सहभागी बन सकते है । ट्रस्टी बनने हेतु 11000 रुपए की राशि निर्धारित की गयी है. अगर आप ट्रस्टी नही बनना चाहते है तो आप छोटी छोटी राशि भी नार्मदीय सेवा न्यास को समर्पित कर सकते है ।
नार्मदीय सेवा न्यास का उद्देश्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ अखिल भारतीय स्तर पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज के सदस्यो की चिकित्सा के क्षेत्र मे आर्थिक मदद करना है इस हेतु आप सभी से निवेदन है की आगे आवे ओर सहयोग करे । दानदाता सीधे नार्मदीय सेवा न्यास के खाते भी राशि प्रेषित कर सकते है ।
नार्मदीय सेवा न्यास का खाता नम्बर एवं बैंक डिटेल्स-;
नाम -; नार्मदीय सेवा न्यास,
खाता क्रमांक-; 5978101003472,
IFSC CODE-; CNRB0005978,
केनरा बैंक महेश्वर ब्रांच
अधिक जानकारी के लिए आप सम्पर्क कर सकते है ।
अजय जोशी ( मो. 9425334174 / 8770244174 )
प्रेषक - अक्षय बडोले, नार्मदीय सेवा न्यास
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
नार्मदीय ब्राह्मण परमार्थिक ट्रस्ट, इंदौर
751, द्वारका पूरी,
हवा बंगला रोड़
इंदौर
....Read More
संरक्षक श्री बाल कृष्ण निलोसे
परामर्शदाता डॉ मुरलीधर शुक्ला डॉ प्रभाकर चौबे कृष्णकांत निलोसे रमाशंकर सराफ
कार्यकारिणी अध्यक्ष ....Read More
डॉ पूर्णाशंकर भालके की कल्पना और संकल्प
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे
नार्मदीय ब्राह्मण समाज ....Read More