नार्मदीय ब्राह्मण उद्योग,वाणिज्य एवं रोजगार सम्मेलन : प्रतिक्रियाएं |

कार्यक्रम के आयोजकों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बधाइयाँ .: प्रफुल्ल निलोसे

१. एक अनूठी पहल. समाज की सोच में बदलाव का संकेत. नौकरी से व्यापार की ओर रुझान .
२. पूरा कार्यक्रम लगभग समय पर हुआ.
३. मंच और हॉल में बैठे भागीदारों ने अनुशासन का पालन किया. 
४. इस विषय पर प्रथम प्रयास था पर प्रश्नोत्तर का स्तर अच्छा था. एकाध अपवाद को छोड़कर सभी प्रश्न प्रासंगिक थे और संतोषजनक उत्तर दिये गये. 
५. युवाओं की उपस्थिति अच्छी थी ही परन्तु हर्ष की बात यह थी कि उद्यमियों व व्यापारियों की संख्या भी impressive थी. 
६. भाई विश्वदीप, आश्विन, अक्षय , रितेश व पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की व अच्छी आयोजन क्षमता का परिचय दिया. सभी का हार्दिक अभिनंदन. 
७. विशेषज्ञ पैनल ने अच्छा कार्य किया. प्रश्नों के सटीक उत्तर दिये. पैनल में दो युवा चार्टर्ड अकाउण्टेंट्स की उपस्थिति भी अच्छा संकेत है. युवा पीढ़ी में विश्वास बढ़ता है. 
८. लंच सायं ५ बजे हुआ. तथापि लोग शांति से बैठे रहे और कार्यक्रम निर्बाध चलता रहा, बड़ी बात है. 

(प्रफुल्ल निलोसे)

----------------------------------------------------------------

समाज को नई दिशा देने वाला कार्यक्रम : संदीप शर्मा 

मेरे जीवन का शायद ये पहला कार्यक्रम है जिसकी केवल और केवल प्रशंशा ही हो रही है ....
कार्यक्रम लगभग 11 बजे से 5 बजे तक तक 6 घंटे अनवरत चला उसके बाद भी प्रत्येक उपस्थित सज्जनों एवं आकांक्षी युवा समुदाय दोनों में से किसी का मन नही कर रहा था कि ये समाप्त हो यह इस कार्यक्रम की आवश्यकता और आगे और भी ऐसे कार्यक्रमो के आयोजन की आवश्यकता का संकेत है ....
कार्यक्रम में समाज के शीर्षस्थ विशेषज्ञ सफल उद्योगपति एवं शासन में उच्च पदों पर पदस्थ पदाधिकारी उपस्थित थे यह निश्चित ही  बड़े गर्व की बात है लेकिन उससे भी बड़ी प्रसन्नता का विषय ये है कि ये सभी अपने मन एवं ज्ञान से मेरे समाज की भावी पीढ़ी का उत्थान कैसे हो इस दिशा में चिंतन करते हुए दिखे जिस समाज मे ज्ञान कुशलता एवं अनुभव का प्रवाह अगली पीढ़ी की और स्थानन्तरित करने की रित प्रारम्भ हो जाये उस समाज की उन्नति पर कोई संदेह नही हो सकता ...उन सभी विषय विशेषज्ञों की भावना को नमन 
कार्यक्रम के अंत मे समाज को नई दिशा देने के लिए उपस्थित विद्वतजनों के ये उद्गार कि, मेरे जीवन का यह पहला कार्यक्रम है जहाँ 18 वर्ष से लेकर 88 वर्ष तक प्रत्येक आयु वर्ग के स्वजन उपस्थित होकर सभी कार्यक्रम के अनुशासन में रहे मेरे विचार से  यह इस कार्यक्रम की विषय वस्तु की गंभीरता और समाज मे इसकी आवश्यकता को इंगित करता है । इसलिए इस कार्यक्रम के आयोजक विशेषकर आदरणीय अश्विन उपाध्याय जी एवं श्री विश्वदीप मोयदे श्री अक्षय बड़ोले एवं पूरी युवा टीम साधुवाद की पात्र है.......
इस कार्यक्रम से किसे और कितनी सहायता मिलेगी यह तो समय पर पता चलेगा परंतु उन शीर्षस्थ विषय ज्ञाता और अनुभवी सभी महानुभावो की भावना निश्चित ही प्रणम्य है पुनश्च ईस विषय को लेकर कार्यक्रम करने की सोचने एवं उसे सफलतम रूप से आयोजित करने के लिए आयोजक टीम को साधुवाद साधुवाद और साधुवाद  निश्चित ही समाज की भावी पीढ़ी आपकी सदैव ऋणी रहेगी  एवं अखिल समाज को बधाई बधाई और बधाई | 
( संदीप शर्मा ,महेश्वर)

____________________________________________

धन्यवाद : अश्विन उपाध्याय , कार्यक्रम संयोजक

कार्यक्रम मे पधारे समस्त बन्धुऔ का हार्दिक धन्यवाद , आपकी शालीन उपस्थीती ने इसे और भी रोचक बना दिया। 
आपेक्षीत सहयोग राशी भी समय पर मिल जाने से इसमे परेशानी नही आइ , समस्त सहयोग राशी प्रदान करने वाले उदार बन्धुऔ का तहे दिल से धन्यवाद।
विशेषज्ञ समिती के समस्त सदस्यो का आभार आप सभी ने अपना बहुमुल्य समय देकर पुरा रविवार समाज के नाम किया। मै श्री निलोसेजी , श्री पहारेजी , श्री न्रतेन्द्र शर्माजी , श्री चौरेजी , श्री गार्गवजी , श्री शास्त्रीजी , श्री जोशीजी , श्री भट्टजी , श्री सोहनीजी , श्री स्वदेश शर्माजी , श्रीमती आरती खलेजी का विशेष रूप से धन्यवाद करता हू आप सभी ने अपने अपने अनुभव तथा ज्ञान से उपस्थीत समस्त बन्धुऔ की दिक्कतो को सुलझाने की पुर्ण कोशीश करी।
श्री मधुर टेमले एवं श्री पियुश चौरे की सटीक एंकरींग ने सभी लोगो को बांध कर रखा,  वे निश्चीत ही बधाई के पात्र है।
श्री रवि नारमदेवजी के द्वारा बनाया गया ओन लाईन फार्म से सभी युवाऔ मे एक अभुतपुर्व जोश देखने को मिला , आपको अनेक बधाइया।
नार्मदिय जगत पत्रीका के ज्यादातर ट्रस्टीयो की उपस्थीती ने कार्यक्रम को चार चाॅद लगा दिये आप सभी का आर्थीक सहयोग भी उल्लेखनिय है, धन्यवाद।
नार्मदीय ब्राह्मण पारमार्थिक ट्रस्ट (श्री शैलेन्द्र पुरे दादा ) के द्वारा मांगलीक भवन तथा टेन्ट सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाने से कार्यक्रम और अधीक सुगम होगया हम सभी ट्रस्ट के आभारी है, धन्यवाद ।
यूवा महासभा के समस्त पदाधीकारी एवं सदस्यो के पिछले एक माह से अथक प्रयासो से कार्यक्रम को यादगार बनाया। इसमे सभी युवाऔ द्वारा तन मन एवं धन से समर्पण किया जोकी एक खास है धन्यवाद
आदरणीय सुभाष भाई महोदय के अपने चिर परिचीत अन्दाज मे जो सहयोग एवं मार्गदर्शन शुरू से अन्त तक मिला उसी से कार्यक्रम को इतनी सफलता मिली। धन्यवाद ।
 महासभा के समस्त पदाधीकारी एवं सदस्यो का भी अपना सहयोग यादगार रहेगा।
श्री विजय बडोलेजी के निरन्तर सहयोग एवं सलाह ने कार्यक्रम को निश्चित ही एक नई उचाई प्रदान करी धन्यवाद।
 श्री बि के निलोसे दादा , श्री के के निलोसे दादा , श्री अनिल पारे  जज साहब,  श्री शैलेन्द्र अत्रेजी , श्री संजय शर्माजी (चोरल) , श्री दिप्तेश शर्माजी , श्री अवधेश कानुनगोजी , , श्री प्रकाश चन्द्र शर्माजी, श्रीमती अनिता राजवैद्यजी , श्री उमाकान्त काशीवजी , श्रीमती विभा गार्गवजी , श्री शुभम पाराशरजी , श्री नवनीत उपाध्यायजी ,श्री आलोक डोंगरेजी ,श्री प्रदीप शर्माजी का आर्थीक सहयोग भी उल्लेखनिय है आप सभी का ह्रदय से आभार एवं धन्वाद।
इस कार्यक्रम मे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष  रूप से जुडे समस्त बन्धुऔ का धन्यवाद।
अन्त मे त्रुटी वश कोइ छुटा हो उनका भी हम दिल से धन्यवाद करते है।
(अश्विन उपाध्याय , कार्यक्रम संयोजक)

---------------------------------------------------------------------------------

नार्मदीय ब्राह्मण उद्योग,वाणिज्य एवं रोजगार सम्मेलन का आयोजन

7 अक्टूबर 2018, रविवार  को नार्मदीय ब्राह्मण उद्योग,वाणिज्य एवं रोजगार सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय नार्मदीय ....Read More

नार्मदीय युवा बंधुओं के रोजगार/स्वरोजगार हेतु सम्मेलन।

नार्मदीय युवा बंधुओं के रोजगार/स्वरोजगार हेतु सम्मेलन।
समाज के समस्त युवाओं से निवेदन है कि ....Read More

नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति : १३ वा चरण महेश्वर

नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति (NDYS) द्वारा आज दिनांक 20 मई 2018 को माँ अहिल्या ....Read More

नार्मदीय ब्राह्मण परिषद द्वारा छात्रोंका सम्मान

नार्मदीय ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित कल  के गरिमामय कार्यक्रम मे हमारे मुख्यअतिथि थे,श्री शैलेंद्र पुरे ....Read More

सहस्त्रनाम मंडल का वार्षिकोत्सव

पश्चिम क्षेत्रीय विष्णु सहस्त्रनाम मंडल, का वार्षिकोत्सव आज 20 मई को नार्मदीय मांगलिक भवन व्दारकापुरी, ....Read More

शाण्डिल्य जी का स्वागत : महेश्वर

Ndys द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महेश्वर रात्रि में पधारे आदरणीय श्री सुदेश शाण्डिल्य  गुरुजी का ....Read More

करुणेश्वरी विश्रामालय का निरीक्षण

करुणाधाम आश्रम नेहरू नगर, भोपाल के द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के परिसर ....Read More

संगीत संध्या और मां नर्मदा की प्रसादी : नार्मदीय ब्राह्मण परिषद का आयोजन

13 मई का दिन नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लिए बहुत ही गौरव और प्रसन्नता का ....Read More

जल सेवा से जन सेवा पानी प्याऊ का शुभ आंरभ : नागपुर

नागपुर -विदर्भ इकाई  द्वारा इस माह  का  श्री विष्णु सहस्त्रनाम पठन, माँ नर्मदाअष्टक एव ंआरती ....Read More