रेवांग आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
रेवांग अपने आप में एक पुर्ण परिभाषित शब्द है जिसका एक सार्थक अर्थ है कि पुणे में रहने वाले सभी नार्मदीयगण एक परिवार के रूप मे इस उत्सव को मनाते है।
आज रेवांग वार्षिकोत्सव की अपार सफलता का श्रेय नार्मदीय समाज पुणे मे बसे सभी छोटो से बड़ेजनों तक को जाता है ,जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय निकालकर योगदान दिया।
रेवांग 2018 की गतिविधियों पर एक नजर क्रमशः:-
१) विष्णु सहस्त्रनाम पाठ का संचालन मुम्बई (कल्याण)से पधारे विष्णुसहस्त्रनाम मंडल समिति के वरिष्ठजनों द्वारा किया गया,जिन्होंने कल्याण मे नार्मदीय समाज को लगभग 50 वर्षों से एकता के सूत्र में जोड़ने का प्रयास किया है।
जो हर वर्ष नर्मदा जयंती एक उत्सव के रूप मे मनाते आ रहे हैं।
२)पश्चात माँ रेवा की आरती व स्तुति की गई।
३) सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।
4) सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे इस बार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ आई जिनमे बच्चो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिन्होंने इस कार्यक्रम मे एक ऐसा समाँ बाँध दिया था कि बड़ो के भी पैर थिरकने लगे,बाद मे उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
5)विशेषतःपरिचय समारोह के लिए भी इस बार पुणे टीम ने प्रयास किया जिसका श्रेय मनीष जी अत्रे व आशुतोष सोहनी जी को जाता है।
6) रेवांग उत्सव मे इस बार पुणे के अलावा , मुम्बई, कल्याण, इंदोर,बैंगलोर, से भी नार्मदीयजनों ने वार्षिकोत्सव मे शिरकत करके इसकी शोभा बढ़ाई।
7)नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति जो पिछले 5 वर्षों से माँ नर्मदा के संरक्षण व जागरूकता के लिए सकल्पबद्ध है ,जिन्होंने अब तक 12 चरण पूर्ण कर लिए हैं,सभी लोगो से निवेदन कि माँ नर्मदा के संरक्षण के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करे।
8) रेवांग 2018 की रेवांग टीम जो पिछले ३ महीनो से इस उत्सव की गतिविधियों के लिए हर रविवार अपना समय निकालकर *चतुश्रंगी मंदिर*
*(रेवांग टीम का गढ़*) मे एकत्र होते थे ।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय इनके चेहरों पर अंत मे भलीभाँति झलक रहा था,
रेवांग टीम- मनीष अत्रे,ईशान कराहे,विवेक चतुर्वेदी,आशुतोष सोहनी ,गौरव अत्रे,गोविन्द चौरे ,प्रियांशु शर्मा, विरेन्द्र अत्रे ,अनु दी ,श्रुति काशिव, प्रियंका उपाध्याय ,अरिहा कारें,विपुल पाराशर, आनंद पाराशर ,दीपक अत्रे ,सार्थक साध,शुभम गाँवसिन्धे ,अभिषेक शुक्ला,अभिषेक ड़ोगरे ,रिचा शर्मा,सौरभ भारद्वाज शामिल हैं।
9) नार्मदीय समाज पुणे के सभी सदस्यो को आमंत्रित करने व सबकी जानकारी एकत्र करने का निरंतर प्रयास रेवांग टीम ने किया है ।
विशेषत:-,पुणे मे रहने वाले हर सदस्य का पता व ब्लड़ ग्रुप जो किसी विषम परिस्थतियो मे किसी की मदद कर सके इस तरह की हर प्रकार की जानकारी श्रीमान विवेक चतुर्वेदी जी के पास संग्रहित है ,उनका यह प्रयास सराहनीय है।
10)अंत मे ईशान जी कराहे द्वारा वार्षिकोत्सव का समापन किया गया जिसमे उन्होने कहा कि पुणे परिवार आपका अपना परिवार है , जहाँ एक अपनत्व की भावना झलकती है ,
साथ ही सबसे निवेदन किया कि आगामी आने वाली गतिविधियों मे सभी पधारकर हमे अनुग्रहित करे।
साभार-
नार्मदीय परिवार पुणे
"रेवांग टीम
कार्यक्रम के आयोजकों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बधाइयाँ .: प्रफुल्ल निलोसे
१. एक अनूठी ....Read More
7 अक्टूबर 2018, रविवार को नार्मदीय ब्राह्मण उद्योग,वाणिज्य एवं रोजगार सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय नार्मदीय ....Read More
नार्मदीय युवा बंधुओं के रोजगार/स्वरोजगार हेतु सम्मेलन।
समाज के समस्त युवाओं से निवेदन है कि ....Read More
नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति (NDYS) द्वारा आज दिनांक 20 मई 2018 को माँ अहिल्या ....Read More
नार्मदीय ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित कल के गरिमामय कार्यक्रम मे हमारे मुख्यअतिथि थे,श्री शैलेंद्र पुरे ....Read More
पश्चिम क्षेत्रीय विष्णु सहस्त्रनाम मंडल, का वार्षिकोत्सव आज 20 मई को नार्मदीय मांगलिक भवन व्दारकापुरी, ....Read More
Ndys द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महेश्वर रात्रि में पधारे आदरणीय श्री सुदेश शाण्डिल्य गुरुजी का ....Read More
करुणाधाम आश्रम नेहरू नगर, भोपाल के द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के परिसर ....Read More
13 मई का दिन नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लिए बहुत ही गौरव और प्रसन्नता का ....Read More