आभार प्रदर्शन : युवा महासभा

नर्मदे हर धन्यवाद-आभार 

बेहतरीन सफलता,चरम ऊंचाईयां!

युवा अधिवेशन का सौन्दर्य बढ़ाने के लिए मेरे प्रिय युवा साथी जिनसे समाज की आशाएं जुड़ी हुई हैं एवं पधारे हुए अतिथिगण,मुख्य वक्ताओं का जिन्होंने अपने-अपने विषयों के वक्तव्य में आशाओं के दीप जलाए मार्गदर्शन दिया । 

नार्मदीय स्वजनों के सहयोग से एवं उनके दिये हुए महत्वपूर्ण समय से मां अहिल्या की पावन नगरी में निकली माँ नर्मदा संरक्षण संदेश यात्रा एहसास हो रहा था मानो मां नर्मदा स्वयं आकर यह संदेश दे रहीं हों एवं ठंड में सुहानी शाम को यादगार बनाने हेतु उन प्रख्यात कवियों का जिन्होंने मन मस्तिष्क को प्रसन्न एवं दिल को छू लेने वाली कविताओं का मनमोहक प्रस्तुतिकरण कर वाकई समां बांधा है , साथ ही सुर-मल्हार में अपनी कला को पिरोने वाले संगीतकारों का,समाज में शास्त्रीय संगीत की बाल प्रतिभाओ ने ओर सुगम संगीत के ख्यात कलाकारों का एवं २८ के परिचय सम्मेलन में प्रविष्टियों के लिये व इस आयोजन में शामिल होने के लिये सम्पूर्ण समाज, इकाई अध्यक्षगण,युवा महासभा के सभी सदस्यगण,महिला मंडल का जिन्होंने समाज मे एक माहौल तैयार कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया,परिचय से परिणय .. तक के इस आयोजन में इस सुनियोजित आयोजन में पधारे सुदूर क्षेत्रों,गाँव-गाँव,शहर-शहर से स्वजनों का,सम्मेलन की सुव्यवस्था के व्यवस्थापकों का मैं तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

मुझे प्रसन्नता है कि नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने आज तक के इस सबसे बड़े सफलतम आयोजन‌ से समाज में एक नया किर्तिमान स्थापित किया है,और इस ऊंचे पड़ाव एवं समाज में एकता की मिसाल कायम करने हेतु ,में सर्वप्रथम महासभा अध्यक्ष श्री सुभाष महोदय जी,इंदौर इकाई के परम् आदरणीय श्री शैलेन्द्र पूरे जी,श्री डॉ अनिल पारे जी,श्री ओपी मंडलोई जी,श्री सुदामा प्रसाद शर्मा जी,श्री पुरषोत्तम जोशी जी,श्री हेमेंद्र जी शर्मा,श्री संजय शर्मा जी ( चोरल ),श्री विजय पटवारी जी,श्री डॉ सुशील सोहनी जी,श्री अतुल गार्गव जी,श्री प्रफुल चतुर्वेदी जी,श्री रवि नारमदेव जी,श्री संजय शर्मा जी(ना.जगत),महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जी सकरगाए,इंदौर महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी शर्मा जी,श्रीमती ममता शर्मा जी, श्रीमती संगीता शर्माजी ,श्रीमती कविता शर्मा ,श्रीमती मनीषा शर्मा ,श्रीमती मंजू शर्मा ,श्रीमती कामिनी शर्मा

युवा अध्यक्ष अजय शर्मा जी,श्री शैलेन्द्र अत्रे जी,पूर्व युवा महासभा अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा जी,श्री आलोक बिल्लोरे जी,अनिल शर्मा,श्री राजेश शर्माजी,श्री दिनेश बर्वे जी,श्री विजय प्रकाश शर्माजी,श्री अक्षय शर्माजी,श्री प्रफुल शर्माजी,श्री सन्दीप पाठक जी,श्री प्रमोद शर्मा जी,श्री नरेन्द्र शर्माजी,श्री मनोज कराहे जी,दीपक शर्मा my,श्री नवीन शर्मा जी (झलक फ़ोटो स्टूडियो) एवं वे‌ सभी समाजसेवी जिन्होंने 27,28 जनवरी के आयोजन युवा अधिवेशन,युवक युवती परिचय सम्मेलन में तन-मन-धन व पूर्ण समर्पण भाव से यथार्थ रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है,अपने‌ कीमती समय का योगदान देते हुए दिन-रात एक करते हुए,समाज के प्रहरी के रूप में कार्य किया है में उन सभी को अपनी,निष्ठा,समर्पण हेतु नमन करते हुए इस सुगम प्रयास,इस सराहनीय आयोजन‌ हेतु अपने मानस पटल‌ से बधाईयां प्रेषित करता हूं,धन्यवाद देता हूं।

ईश्वर आप सभी का समाज हेतु यह समर्पण भाव बनाए रखे।

27,28 को बगैर बोले, व्यवस्थाओ में सहयोग देने हेतु तथा भोजन व्यवस्था में,वाहन रैली में ट्रैफिक पुलिस बनकर,बुकलेट वितरण में,परिचय सम्मेलन वाले दिन व्यवस्था बनाने में मदद करने वाले युवा महासभा के युवा साथी होशंगाबाद के अंशुल पारे,दीक्षा काशिव,विनय शर्मा,कसरावद युवा टीम अभिषेक अत्रे,विवेक गावशिन्दे,बड़वानी टीम राहुल नेगी,विप्लव शर्मा,विपुल चतुर्वेदी,भोपाल के शुभम चोरे,यश पाराशर इंदौर,पंकज चोकड़े करही,महू से सन्दीप शर्मा,कुलदीप शर्मा, हरदा टीम के सन्दीप बिल्लोरे प्रवीण काशिव,अनुज बर्गले,राजेश राजवैद्य,सीहोर से श्रीमती ऋतु शर्मा,नवनीत शर्मा,जबलपुर से सौरभ पारे व साथी,सेंधवा से रत्नदीप शर्मा,मनीष शर्मा व टीम,इटारसी से शुभम चन्द्रे, शेखर पगारे,धरमपुरी से प्रशांत शर्मा,उज्जैन से गौरव जोशी,साक्ष उपाध्याय, पियुष शर्मा,मुंदी प्रियेश चोकड़े,मुम्बई से प्रशांत बर्वे,खरगोन से अंकित डोंगरे,आदित्य शुक्ला,अक्षय खेड़े,अम्बेश नेगी,अमित भटोरे,अक्षय कानूनगो, नितिन पगारे,अंकुर उपाध्याय,अभिषेक जोशी, आलोक पूरे सिमरोल,विनीत गीते बड़वाह,देवास से रितेश चोरे,वरुण जोशी,प.शुभम पगारे टेमागाँव,धमनोद से अभिषेक तारे व टीम खिड़किया के जयन्त पारे,राजदीप शर्मा हरसूद के अक्षय शर्मा,खण्डवा से तपन डोंगरे,प्रियांशू चोरे,यशदीप भाई,हर्ष उपाध्याय,पल्लवी उपाध्याय,सोनल गावशिन्दे,विनीत बार्चे भीकनगांव, शिवम पगारे सनावद आप सभी युवा साथियो का भी दिल से धन्यवाद धन्यवाद....

विश्वदीप मोयदे 
एवं समस्त पदाधिकारी 

 

नार्मदीय ब्राह्मण उद्योग,वाणिज्य एवं रोजगार सम्मेलन : प्रतिक्रियाएं |

कार्यक्रम के आयोजकों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बधाइयाँ .: प्रफुल्ल निलोसे

१. एक अनूठी ....Read More

नार्मदीय ब्राह्मण उद्योग,वाणिज्य एवं रोजगार सम्मेलन का आयोजन

7 अक्टूबर 2018, रविवार  को नार्मदीय ब्राह्मण उद्योग,वाणिज्य एवं रोजगार सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय नार्मदीय ....Read More

नार्मदीय युवा बंधुओं के रोजगार/स्वरोजगार हेतु सम्मेलन।

नार्मदीय युवा बंधुओं के रोजगार/स्वरोजगार हेतु सम्मेलन।
समाज के समस्त युवाओं से निवेदन है कि ....Read More

नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति : १३ वा चरण महेश्वर

नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति (NDYS) द्वारा आज दिनांक 20 मई 2018 को माँ अहिल्या ....Read More

नार्मदीय ब्राह्मण परिषद द्वारा छात्रोंका सम्मान

नार्मदीय ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित कल  के गरिमामय कार्यक्रम मे हमारे मुख्यअतिथि थे,श्री शैलेंद्र पुरे ....Read More

सहस्त्रनाम मंडल का वार्षिकोत्सव

पश्चिम क्षेत्रीय विष्णु सहस्त्रनाम मंडल, का वार्षिकोत्सव आज 20 मई को नार्मदीय मांगलिक भवन व्दारकापुरी, ....Read More

शाण्डिल्य जी का स्वागत : महेश्वर

Ndys द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महेश्वर रात्रि में पधारे आदरणीय श्री सुदेश शाण्डिल्य  गुरुजी का ....Read More

करुणेश्वरी विश्रामालय का निरीक्षण

करुणाधाम आश्रम नेहरू नगर, भोपाल के द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के परिसर ....Read More

संगीत संध्या और मां नर्मदा की प्रसादी : नार्मदीय ब्राह्मण परिषद का आयोजन

13 मई का दिन नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लिए बहुत ही गौरव और प्रसन्नता का ....Read More

२७-२८ जनवरी एक समीक्षा : उमाकांत काशिव

दिनाँक 27 व 28 जनवरी के ये दिन नार्मदीय ब्राह्मण समाज के इतिहास में अविश्वरणीय दिनों के रूप में याद किये जावेगें । इतनी अधिक संख्या में अविवाहित युवाओं का एकत्रित होना एवं इतनी संख्या में सामाजिक जनों का भाग लेना अपने आप में आयोजन की सफलता को दर्शाता है, ....Read More